राजस्थान : पकडे गए 500 रुपए के छह लाख के नकली नोट, दो आरोपी रिमांड पर

By: Ankur Thu, 19 Nov 2020 4:35:00

राजस्थान : पकडे गए 500 रुपए के छह लाख के नकली नोट, दो आरोपी रिमांड पर

राजस्थान के उदयपुर में 6 लाख रुपए के नकली नाेट के साथ गिरफ्तार हुए अभियुक्त अंबामाता अहमद हुसैन काॅलाेनी लाल मगरी निवासी सद्दाम खान पुत्र रफीक खान और आमीन उर्फ सोनू पुत्र नसीम खान काे सूरजपाेल पुलिस ने बुधवार काे काेर्ट में पेश किया। काेर्ट ने दाेनाें अभियुक्ताें काे चार दिन की रिमांड पर भेजा है। एसएसपी कैलाशचंद्र बिश्नाेई ने बताया कि उदयपुर में फेंक करेंसी मामले में सूरजपाेल थाने काे नाेडल बनाया है।

मामला फेंक करेंसी का हाेने के कारण सूरजपाेल थानाधिकारी राम सुमेर काे जांच दी है। साथ ही मामले में फरार वसीम नामक अभियुक्त की तलाश में टीमाें काे मध्यप्रदेश भेजा गया है। इनके आने के बाद ही फेंक करेंसी की जानकारी मिल सकेगी। बता दें कि जिला स्पेशल टीम ने मंगलवार काे सज्जनगढ़ गेट के पास स्थित हिंद पराठा सेंटर संचालक सद्दाम से 6 लाख रुपए के 500-500 रुपए के 1200 नाेट बरामद किए थे। सद्दाम के साथ इस राशि काे लाने वाले साेनू काे दबाेच अंबामाता थाने लेकर गए थे और फिर थाना पुलिस ने दाेनाें काे गिरफ्तार किया था।

ये भी पढ़े :

# जयपुर : सूने मकान को बनाया चोरों ने निशाना, मिनटों में की 20 लाख की लूट

# अजमेर : एक ही रात में दिया गया दो चोरी की वारदात को अंजाम, आराेपियाें की तलाश जारी

# राजस्थान : हैड कांस्टेबल ने दर्ज नहीं किया बाइक चाेरी का मामला तो एसपी के पास जा पहुंचा परिवादी

# राजस्थान : गिरफ्तार किया गया ट्रक में शराब तस्करी का माैके से फरार हुआ दूसरा आरोपी, सप्लायर की तलाश

# सरकारी स्कूल बनी चोरों के आतंक का शिकार, टूटे मिले अलमारी व दराज के ताले

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com